3

ताऊ पहेली का जवाब

नमस्कार .....
आज में लेकर आया हूँ आप सभी मित्रो के लिए
ताऊ पहेली और भारत प्रशन मंच के साथ साथ
कुछ और पहेलियो का भी जवाब :

तो लीजिये जवाब
ताऊ पहेली का जवाब :----

मुख्य पहेली का जवाब ---- अमर महल, जम्मू, जम्मू & कश्मीर, भारत



इसके बारे में और जानिए

अमर महल पैलेस संग्रहालय जम्मू

भारतकोश, एक ज्ञानकोश से

यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोज
  • अमर महल पैलेस म्यूजियम जम्मू और कश्मीर राज्य के जम्मू शहर में स्थित है।
  • अमर महल राजा अमर सिंह का आवासीय महल था। लेकिन बाद में इस महल को संग्रहालय में तब्‍दील कर दिया गया।
  • अमर महल को संग्रहालय का रूप दे दिया गया है यहाँ पर शाही परिवार की अनेक वस्तुएँ देखने योग्य हैं।
  • लाल पत्थरों से बना यह खूबसूरत महल जम्मू के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है।
  • अमर महल के एक ओर जहाँ शिवालिक पहाडियाँ है वहीं दूसरी ओर तावी नदी बहती है।
  • इस संग्रहालय की देख-रेख हरी-तरन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
  • अमर महल में शुद्ध सोने का बना राजसिंहासन है। यह राजसिंहासन 120 किलो सोने से बना हुआ है।
  • इस संग्रहालय में कई खूबसूरत चित्रकारी (पेंटिंग) है जिन्हें नल दमयंती के नाम से जाना जाता है।
  • इसके अलावा यहाँ एक पुस्तकालय भी है जिसमें विभिन्न विषयों की 25,000 किताबें मौजूद है।
जवाब यहाँ दे
https://www.blogger.com/comment.g?blogID=9012783706385676563&postID=4209470581887458942
----------------------------------------------------------------
मुसाफिर हूँ यारो का जवाब

अकोला जंक्शन/AK20:5821:002 मिनट1207-285m
अकोत/AKOT22:0822:102 मिनट125139309m
तुकायथड/TTZ00:0300:052 मिनट231735-m
खंडवा/KNW*02:3002:4515 मिनट238126310m
अजानती/ANI02:5903:001 मिनट239351338m
अट्तर/ATR03:1903:201 मिनट241054259m
नीमर खेर/NKR03:3603:371 मिनट242453208m
सनावद/SWD03:4703:481 मिनट243566198m
ओंकारेश्वर रोड/OM»03:5904:001 मिनट244027181m
बरवाहा/BWW04:1404:151 मिनट244521188m
मुख़्तियार बलवार/MKT04:3504:361 मिनट246148276m
कॉरल/CRL05:0305:041 मिनट247429348m
कालकुंड/KKD05:1905:201 मिनट248440399m
पटल पानी/PTP06:0406:051 मिनट249312576m


अकोला जंक्शन और महो ट्रेक पर

जवाब यहाँ दे
https://www.blogger.com/comment.g?blogID=1291960956767275756&postID=8194949577803666820

---------------------------------------------------------

धर्म संस्कृति ज्ञान पहेली

जवाब है
() आरोचक

जवाब यहाँ दे
http://mkldh7.blogspot.com/2010/10/10.html#comments

--------------------------------------------------------------------
बारात प्रशन मंच का जवाब


1. Vellore Fort, karnatka
2. यशवंतराव चव्हाण


जवाब यहाँ दे
http://mishrasarovar.blogspot.com/2010/10/blog-post_23.html#comments

3 टिप्पणियाँ:

Surendra Singh Bhamboo ने कहा…

रामप्यारी जी के प्रश्न का जबाब देना भूल गये क्या ?

महेन्‍द्र वर्मा ने कहा…

विवरण पढ़कर अच्छा लगा।

Darshan Lal Baweja ने कहा…

बंटी जी वो टीपू का किला है आप भी फेल हो गए

एक टिप्पणी भेजें

1. टिपण्णी देने में आप जैसे चाहे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते है,
आप अपनी भड़ास यहाँ पर निकाल सकते है ...
************************************************************
2. आप अपनी बात कहे, आपके द्वारा इस्तेमाल की गयी भाषा ही
आप का चरित्र उजागर करती है ...
************************************************************
3. आप लोगो से जैसी भाषा की उम्मीद करते है उसी भाषा में
अपनी बात कहे ...
************************************************************
4. Modration लगाने से आपकी कही बात दुसरो की समझ की
मोहताज ही जाती है ...
************************************************************
5. असभ्य भाषा की तिप्प्निया हटा दी जाएँगी यदि किसी को
कोई आपत्ति हो तो ..
************************************************************
6. Modration लगाने का फैसला आप के द्वारा किये गए कमेन्ट
पर निर्भर करता है ...

Back to Top