मित्रो कल मेरे ब्लॉग पर एक टिप्पणी आई थी जो इस तरह थी, आप खुद ही देख लीजिये
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
इसका जवाब मैंने टिप्पणी के द्वारा ही दिया भी था पर ये बेनामी शख्स अपनी बात पर अडिग रहे । तो पेश है उनके लिए एक पोस्ट जो समझते है कि
सबसे पहले ताऊ पहेली के बारे में :-
ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और रामप्यारी ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्कार.
अब आप लोग ही बताये कि घबरा कौन रहा है, ताऊ ने तो अपनी पहेली का समय ही बदल लिया है और इस बारतो चित्र भी सम्पादित करके दिया गया था
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
अब बात सरोवर पहेली कि :-
सम्मानीय चिट्ठाकार मित्रों इसी के साथ भारत प्रश्न मंच के पहले राउंड के समापन की घोषणा की जाती है . आप सब के सहयोग के लिए केवल आभार व्यक्त कर देना ही काफी नहीं है . आपके सहयोग के बिना इसका संचालन असम्भव था . अगले आयोजन के सन्दर्भ में कुछ कहना मुश्किल है . फिलहाल आयोजन को स्थगित किया जाता है
इन जनाब ने तो पहेलिय ही बंद कर दी है, कहते तो ये है कि स्थगित की गयी है पर अभी तक तो शुरू होने के आसार नजर भी नहीं आते, काफी समय से नयी पोस्ट ही नहीं आई है
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
अब बात पहचान कौन पहेली की :-
सभी विजेताओं को बधाई | कुछ समय के लिए ब्लॉग जगत से दूर रहूँगा, शायद अगले सप्ताह पहेली का प्रकाशन भी नहीं होगा...
इन जनाब का गुस्सा तो साफ नजर आता है, ये तो ब्लॉग तक बंद कर देने की बात कह चुके है
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
अब बात अमर भारती पहेली की :-
पहेलिया तो अब तक चालू है पर इन्होने तो हिंट ही देना बंद कर दिया है,
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
अब बात जाट पहेली की :-
जाट पहेलियों को बन्द किया जा रहा है। पहेली के स्थान पर स्टेशन से सम्बन्धित जानकारी ही साझा की जायेंगी।
जाट पहेलियां बंटी चोर की वजह से स्थगित की जा रही हैं। यहां चित्र दिखाकर उस चित्र में लिखे गये जगह के नाम की सही लोकेशन बतानी होती थी। आज इंटरनेट के युग में यह जरा भी मुश्किल नहीं है। लेकिन उसे छपते ही सार्वजनिक कर देना पहेली का सत्यानाश कर देना है। मजा खत्म।
इन्होने तो साफ साफ ही कह दिया है, हलाकि इस पहेली के बंद होने का बंटी को बहुत अफ़सोस है
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
और अंत में
क्रियेटिव मंच पहेली की :-
आवश्यक सूचना :आप सभी से क्षमा चाहती हूँ कि किये गए वादे के अनुसार हम इस हफ्ते क्विज़ का आयोजन नहीं कर पा रहे हैं. इधर अगले दो दिनों तक भी इंटरनेट पर आ पाना संभव नहीं है. यही कारण है कि सब कुछ तैयारी होने के बावजूद क्विज का आयोजन कर पाने में असमर्थ हैं. आप सभी स्नेही मित्रों को सूचित किया जाता है कि अब 'सी.एम.ऑडियो क्विज़- 6' का आयोजन अगले रविवार यानी 23 जनवरी 2011 को प्रातः 10 बजे किया जाएगा. आप लोगों को जो असुविधा हुयी उसके लिए मै एक बार पुनः क्षमा चाहती हूँ
----------------------------- मानवी श्रेष्ठा
आगे का हल कुछ दिनों के बाद पता चलेगा, इनकी और से तो बंटी को धमकी भी दी जा चुकी है
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
हा हा हा हा हा हा हा हा हा ..............
खुद को बहोत बुध्दिमान समझने वाला बंटी चोर फेल
ताऊ पहेली का उत्तर नहीं बता पाया ......
मजे आ गए , बंटी अब तो शर्म से पहेलियों का उत्तर बताना बंद कर दो
shame banti shame