71

जवाब रविवार कि पहेलियो के ..

पहचान कौन पहेली


जवाब है :- कैप्टन अनुज नायर

१- इनका जन्म एक पंजाबी खत्री परिवार में हुआ था

- इनकी तैनाती जून १९९७ में १७ वी बटालियन जाट रेजिमेंट में हुई

- वीरता के लिए इन्हें मरणोपरांत भारत के दूसरे सबसे बड़े सैनिक सम्मान
महावी चक्रसे नवाजा गया।

आप अपने जवाब सोमवार सुबह .०० बजे तक यहाँ दे सकते है

http://nayabasera.blogspot.com/2011/01/blog-post.html#comments

*********************************************

अमर भारती पहेली


आज कि पहेली का सही जवाब है

*****हजरत मिया मीर*****


जवाब की जांच के लिए आप

यहाँ क्लिक करे


आप अपना जवाब यहाँ पर 4 जनवरी, 2011,

सायं 5 बजे तक
दे सकते है

https://www.blogger.com/comment.g?blogID=1720187731923710523&postID=5754990224995564739


जवाब देने के लिए बेनामी जी का शुक्रिया
*********************************************
C.M.Audio Quiz-

ये पहेली तो अच्छी है पर आज सरोवर पहेली भी नहीं

तो आज इसका ही जवाब सही

पहली आवाज का सही जवाब है

*****काका हातरसी*****

इस कविता को पूरा पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

दूसरी आवाज का सही जवाब है

*****शैल चतुर्वेदी*****

इस कविता को पूरा पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

आप अपना जवाब कल दोपहर तक यहाँ पर दे सकते है

https://www.blogger.com/comment.g?blogID=1564107243766339827&postID=7494497596761404414&isPopup=true


71 टिप्पणियाँ:

बेनामी ने कहा…

धन्यवाद बनती भाई, हम कोसिस करते है जवाब खोजने की

मानवी ने कहा…

मैंने आपसे बेहद विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया था कि कृपया यहाँ सही जवाब न बताएं लेकिन आप अपनी हरकत से बाज नहीं आये.
कोई किसी के स्वभाव को बदल नहीं सकता
आपसे कुछ भी कहना बेकार है

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

मानवी जी,
ये पहेली तो अच्छी है पर आज सरोवर पहेली भी नहीं
तो आज इसका ही जवाब सही......

आप की पहेली का जवाब केवल आज बताया गया है .... आगे से नहीं बताया जाएगा ....

बेनामी ने कहा…

banti bhai .. shastri ji ki paheli ka javab to abhi tak nahi mila ..koshis jari hai

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

नव वर्ष पर आपको ढेर सारी बधाइयाँ.
_____________
'पाखी की दुनिया' में नए साल का पहला दिन.

बेनामी ने कहा…

पहली वाली पहेली का सही जवाब है
अनुज नायर

डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा…

नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई

बेनामी ने कहा…

अमर भारती पहेली का सही जवाब

गुरु अर्जुन देव

बेनामी ने कहा…

मियां मीर जी shashtri ji kee pahlei ka jawaab
http://www.sikhsangatofva.org/images2/historyinimages/mianmirimages.htm

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

अमर भारती पहेली का सही जवाब बताने के लिए बेनामी जी बहुत बहुत शुक्रिया .......

बेनामी ने कहा…
Shekhar Suman ने कहा…

agar aap yahi chahte hain to agle saptaah se paheli band ki ja rahi hai...
agar aap kahein to blog bhi band kar diya jayega....

बेनामी ने कहा…

@agle saptaah se paheli band ki ja rahi hai...
कर दो वैसे भी कौन सा पहाड़ फोड रहे हो

Shekhar Suman ने कहा…

are oo benami tune kaun sa pahad phod diya ab tak...apna naam batane ka dam to hai nahi....

बेनामी ने कहा…

@shekhar suman
me kam se kam maidan chod kar to nahi bhag raha hun

सूर्य प्रताप सिंह ने कहा…

शेखर भाई ,
आप को शर्म आनी चाहिए.... जिन लोगो ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये, आप उनके नाम पर पहेलिया पूछ रहे हो ....
आपको इनके बारे मे अगर जानकारी देनी ही है तो अपने ब्लॉग पर पोस्ट के रूप मे दीजिये,
ब्लॉग पर आने वालों मे से कितने लोग होते है जो आपके जवाब की पोस्ट को पढ़ते है,
सब लोग सिर्फ ये देखने आते है की विजेताओ की लिस्ट मे कौन से नंबर पर रहे

बहुत ही ओछी मानसिकता है आप की

बेनामी ने कहा…

शेखर भाई के दिन बुरे चल रहे है अब
सूर्य प्रताप सिंह ने कहा…
आप को शर्म आनी चाहिए....
लो कल्लो बात इन्हें किस बात की शर्म .....

Shekhar Suman ने कहा…

सूर्य प्रताप सिंह जी
मेरी मानसिकता कैसी है ये मुझे आपसे जानने की ज़रुरत नहीं है, बेहतर होगा आप अपना काम करें...

बेनामी ने कहा…

@shekhar suman ji
सूर्य प्रताप सिंह जी की बात से सहमत .... आपको पहेली पूछनी है तो कोई और विषय चुने ....

बेनामी ने कहा…

बंटी भाई शुभरात्रि... मामला कुछ गर्म है.... मगर मै भी सूर्य प्रताप जी क़ी बात से सहमत हूँ. इन शहीदों के घर में कोई जाकर झांके क्या हाल है उनके परिवारों के ... न क़ी वाहवाही लुटे उनके नाम पर कोई.... शेखर भाई सॉरी इस बार ... ( बेनामी २ )

बेनामी ने कहा…

हर हप्ते पता नहीं क्या मिलता है लोंगों को जो गूगल से कोई चित्र उठाकर ज्ञानी बनाने चल देते है... .. बंटी भाई आप इन रास्तों में नाम का चोर ही सही मगर रोशनी क़ी किरण हो... अब भाई नाम में क्या रखा है....लोग नाम के पीछे पड़े है अब ई बेनामी भी अगर पाते क़ी बात करता है तो नोट होनी चाहिए. अब कोई ताऊ जी , उस्ताद जी जैसे से तो उनका नाम नहीं पूछता. और बेनामी ने कौन सी बात गलत कह दी..... ( बेनामी २)

बेनामी ने कहा…

यही तो हम भी कहना चाहते है बेनामी 2 जी, इन लोगो की सहादत को आपने एक पहेली जैसा खेल बना दिया है शेखर भाई

बेनामी ने कहा…

बेनामी 2 जी,
धन्यवाद हमारी बात का समर्थन करने का, सही बात चाहे दुसमान की ही हो माननी चाहिए शेखर भाई, हाँ तो फिर भी आप के दोस्त है

बेनामी ने कहा…

भाई सीमा पर गोली खाकर शहीद होने वालों ने क्या सोंचा होगा क़ी इनके पीछे भी खेल होंगे वो भी इस तरह...... ( बेनामी २))

बेनामी ने कहा…

इन शहीदो के बारे मे जाने , जिन लोगो को आपने एक पहेली से ज्यादा कुछ नहीं समझा है ......
शेखर भाई, ये लिंक आप के लिए है - इसे जरूर देखिएगा

बेनामी ने कहा…

बिल्कुल सही, बंटी जी के इस शुभ कार्य में हम सभी नामी- बेनामी भाई साथ है.......... भाई सभी पहेली बाजों सम्हाल जाओं. नहीं तो ऐसे ही अपनी पहेली का कबाड़ा हर हप्ते करवाते रहो..... और भी यार देश में मुद्दे है. अब सोंचों शनिवार और रविवार कितने लोग इन पहेलियों के कारण कुछ भी नहीं सोंच पाते...... ( बेनामी २ )

बेनामी ने कहा…

देश के लिए जान देने वालों का सम्मान करे .... इनके नाम पर ये बेहूदा खेल बंद होना चाहिए ..... बनती भाई आप इस पहेली का जवाब भी जरूर छापिए जब तक कि शेखर भाई कोई और विषय न चुन ले अपनी पहेली के लिए
शेखर भाई, इसे भी देखिये - इसे जरूर देखिएगा

बेनामी ने कहा…

shekhar ji abhi aap ki padhne likhne ki umar lagti hai paheli bujhane ki nahin.... allah tala ka shukra ho ki aap bhii fauj men ek jawan ban jaye..........aur.

बेनामी ने कहा…

बेनामी 2 जी,
हम भी बनती भाई के साथ है, सब बेहूदा पहेलिया बंद होनी चाहिए .... एक चित्र के पीछे किसी का पूरा दिन बर्बाद नहीं होना चाहिए

बेनामी ने कहा…

mer mashvire par shekhar bhai tahe dil se gaur farmaeeyega........... ham aapko ek shaheed ki tarah dekhna chahte hai jo desh ke liye sachche arton men kuchh kiya ho. bat buri lagi ho to mafi.

बेनामी ने कहा…

जी बिल्कुल सही कह रहे है आप . मैंने भी पहले कहा था क़ी कोई भी गूगल से एक चित्र उठाकर ऐसे छुट्टीया सबकी बर्बाद नहीं कर सकता... हिंदी ब्लोगिंग किसी सच्चे मकसद से आगे बढ़नी चाहिए....शुभ रात्रि . ( बेनामी २ )

बेनामी ने कहा…

शुभ रात्री बेनामी 2 जी

बेनामी ने कहा…

बनती भाई ये आपने बहुत ही अच्छा किया जो motarion हटा लिया .... धन्यवाद बनती भाई

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

यहा पर तो सब शेखर भाई पर ही टूट पड़े है .... वो सिर्फ पहेली के जरिये इन शहीदो के बारे मे थोड़ी सी जानकारी बांटना चाहते है

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

हालाकि बेनामी भाइयो के द्वारा दिये गए तर्को से हम भी कुछ हद तक सहमत है, जवाब कि पोस्ट मे दी गयी जानकारी को शायद ही कोई ध्यान पूर्वक पढ़ता हो,

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।

Shekhar Suman ने कहा…

अभी अपने ब्लॉग पर बंटी भाई की टिप्पणी पढ़ी तब पता चला कि मैं इतना प्रसिद्ध हो गया हूँ कि लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं....मैं किसे जवाब दूं....बेनामी १, २, ३ ,,,,किसे और क्यूँ ????
मुझे जो करना होगा मैं करूँगा और जो आप लोग कर सकते हैं वो आप करें....

संजय भास्‍कर ने कहा…

नव वर्ष पर आपको ढेर सारी बधाइयाँ.

संजय भास्‍कर ने कहा…

नव वर्ष पर आपको ढेर सारी बधाइयाँ.

बेनामी ने कहा…

"अभी अपने ब्लॉग पर बंटी भाई की टिप्पणी पढ़ी तब पता चला कि मैं इतना प्रसिद्ध हो गया हूँ कि लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं....मैं किसे जवाब दूं....बेनामी १, २, ३ ,,,,किसे और क्यूँ ????
मुझे जो करना होगा मैं करूँगा और जो आप लोग कर सकते हैं वो आप करें...."

@ शेखर भाई,

आप अपना ब्लॉग अपने लिए लिखते है या पाठको के लिए ??
अगर अपने लिए लिखते है तो कोई बात नहीं पर

यदि और लोगो के लिए लिखते है तो आपकी जवाबदेही बनती है अपने पाठको के लिए , आलोचना से मत घबराइए,

सार्थक रूप से लीजिये इस आलोचना को और जवाब दीजिये अपने पाठको को ...

बेनामी ने कहा…

:party

Shekhar Suman ने कहा…

जी हाँ मैं अपने पाठकों के लिए लिखता हूँ...
और अगर मेरा कोई नियमित पाठक मुझसे कोई सवाल पूछे या कोई आपत्ति जताए तो उसका जवाब मैं जरूर दूंगा ...
लेकिन ऐसे ही हर किसी राह चलते को मैं क्यूँ जवाब देता फिरूं...

उदाहरण के तौर पर अगर कोई आपको फोन करे और बिना आपको अपना परिचय दिए आपसे सवाल पूछने लगे या आपके किसी बात पर आपत्ति जताए तो क्या आप उसका जवाब देंगे ?????


मैं तो रोंग नंबर कहकर काट दूंगा...:P

देश प्रेमी ने कहा…

@शेखर जी,
एक फोन कॉल मे और ब्लॉग लेखन मे बहुत अंतर है, फोन आपकी बहुत ही निजी चीज है जो आप केवल अपने लिए इस्तेमाल करते है

जबकि ब्लॉग आप अपने पाठको के लिए लिखते है, ये आपने खुद ही कहा है अगर आप मेरे नाम के साथ सामने आने पर ही जवाब देंगे तो ठीक है

देश के लिए जान देने वालों का सम्मान करे .... इनके नाम पर ये बेहूदा खेल बंद होना चाहिए, आप अपनी जवाबी पोस्ट मे कितनी जानकारी दे पाते है इन शहीदो के बारे मे .... और कितने लोग पढ़ते है इस जानकारी को ?

आपको इस विषय मे क्या कहना है

Shekhar Suman ने कहा…

no comments......:)

बेनामी ने कहा…

shekar bhai to maidan chod kar bhag rahe hai

प्रकाश गोविंद ने कहा…

यहाँ तो हद ही हो गयी
एक शरीफ इंसान के पीछे क्यों नहा धो कर पड़े हैं आप लोग ?
पहेली के बहाने ही सही कम से कम शेखर जी उन वीर जवानों को याद तो कर रहे हैं ... उनके प्रति कृतज्ञता तो प्रकट कर रहे हैं, वरना हम लोगों को तो उनके नाम तक याद नहीं. शेखर भाई अगर पहेली के बहाने ही लोगों को अपने साथ जोड़कर उन शहीदों को
श्रद्धान्जली दे रहे हैं, उनको नमन कर रहे हैं तो इसमें क्या गलत है मूर्खाधिराजों ?

आप बेनामी लोग हैं कौन ?
जरा अपना परिचय दीजिये तो हम भी देखें कि आपने कहाँ कहाँ कौन से झंडे गाड़े हैं ? दुनिया का सबसे आसान काम होता है लफ्फाजी करना .. नुक्ता चीनी करना .. सलाहें बांटना ..
जिनके पास करने को कुछ नहीं होता वो लोग ऐसे ही बूढों की तरह जुगाली किया करते हैं.

Shekhar Suman ने कहा…

अगर मेरा कोई नियमित पाठक मुझसे कोई सवाल पूछे या कोई आपत्ति जताए तो उसका जवाब मैं जरूर दूंगा ...
लेकिन ऐसे ही हर किसी राह चलते को मैं क्यूँ जवाब देता फिरूं...

Shekhar Suman ने कहा…

प्रकाश जी
आपको यहाँ देखकर अच्छा लगा...कोई तो है जो मेरी भावनाओं को समझ रहा है...

बेनामी ने कहा…

prakash govind ji ki baaton se puri tarah sahmat hun. ye jo log bakwaas kar rahe hain ye dar asal thaluye hain.

बेनामी ने कहा…

प्रकाश गोविन्द भाई का कहना बिलकुल उचित है. मैं उनके कथन से सहमत हूँ. इन अकाल के ढक्कनों से कोई पूछे कि यहाँ जो सैकड़ों ब्लॉग पर इश्कियां शायरी हो रही हैं उनसे देश का सम्मान बढ़ रहा है या समाज की नाक ऊंची हो रही है ? दो कौड़ी की कवितायें परोसी जा रही हैं ब्लागों पर. उससे देश का उत्थान हो रहा है ?

बेनामी ने कहा…

shekhar bhai...
hum tumhare saath hain......

बेनामी ने कहा…

shekhar bhai ki paheli aur creative manch sabse achhi paheliyaan hain....

inka uttar prakashit na karein......

बेनामी ने कहा…

kal se dekh rahe hain ki yahan bamchak macha hua hai. aakhir is bemtlab ke jhagde se faayda kya hai. kya ab ye benaami log sikhaayenge ki kya karna hai aur kya nahi karna hai ? kya paheliyon men koyi kisi ko apharan karke laata hai ?
faaltu ka dimaag kharaab kar rakha hai
shekhar bhai aur govind bhai aap log sahi hain aap log in dharti ke bojhon par dhyaan na den

बेनामी ने कहा…

@ kya paheliyon men koyi kisi ko apharan karke laata hai ?


सही बात है....

बेनामी ने कहा…

अरे भाई लोगो (जो शेखर भाई और प्रकाश गोविंद भाई के समर्थन मे बयान दे रहे है), इस ब्लॉग पर आप भी बेनामी हो तो क्या आप भी dharti ke bojh हो अकाल के ढक्कनों हो

बेनामी ने कहा…

हमारा कहने का मतलब बस इतना है कि अकाल कि बात अगर बेनामी लोग भी कहे तो आपको उस पर ध्यान देना चाहिए न कि इस बहस मे पड़ जाना चाहिए कि ये बात किसी बेनामी ने काही ..... सही बात हमेशा सही ही होती है चाहे नाम के साथ काही जाए या नाम के बिना

बेनामी ने कहा…

हम यहाँ किसी का पक्ष लेने नहीं आये हैं, सिर्फ इतना कहना है कि यहाँ हर कोई अपनी दूकान खोलकर बैठा है
जिसके मन में जो आ रहा है वो अपनी दूकान में रख लिया, किसी ने कविता, किसी ने कहानी, किसी ने चिटठा चर्चा, किसी ने बकचोदी, किसी ने नंगई, किसी ने भगवान्, किसी ने कुरान ///
अरे घोंचू अपनी दूकान है अपना सामान है, किसी दुसरे की फटे तो फटे ---- दूकान वाला इसमें क्या करे :e :P ;)

बेनामी ने कहा…

:ice ठंड बहुत पड़ रही है भाई ... गर्मी न लाओ दिमाग पर .... जिसको जो करना है करने दो

बेनामी ने कहा…

:brow

बेनामी ने कहा…

इसी झक झक में अगली पहेली आ जानी है शेखर जी की
वो कौनसा शहीद है?
जिसने अपना ब्लॉग ही बंद कर दिया पहेलिबाजी से दुखी हो कर (निकट भविष्य में )
उत्तर :शेखर सुमन
@बंटी जी छाप दो उत्तर अडवांस में :)

बेनामी ने कहा…

किसी ने कविता, किसी ने कहानी, किसी ने चिटठा चर्चा, किसी ने बकचोदी, किसी ने नंगई, किसी ने भगवान्, किसी ने कुरान ///
अरे घोंचू अपनी दूकान है अपना सामान है, किसी दुसरे की फटे तो फटे ---- दूकान वाला इसमें क्या करे

jai ho jai ho jai ho
sahi kaha ha,,ha,,ha,,ha,,ha,,ha,,ha,,ha

सहज समाधि आश्रम ने कहा…

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।
बेहतरीन प्रस्तुति ।
satguru-satykikhoj.blogspot.com

बेनामी ने कहा…

बनती भाई , ताऊ ने तो अपनी पहेली का समय ही बादल दिया है ... हा हा हा हा हा ...

"ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार शाम 6:00 PM तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है."

ताऊ का डर............................. डर गया ताऊ ...................

बेनामी ने कहा…

बनती भाई ,
ताऊ ने तो अपनी पहेली का समय ही बादल दिया है ...
हा हा हा हा हा ...

"ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार शाम 6:00 PM तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.",

ताऊ का डर............................. डर गया ताऊ ...................

jai banti bhai ने कहा…

pehle jaat paheli fir sarovar paheli, uske baad shekhar bhai ki paheli band kara di ... ab taau ka namber hai ... samay to badal diya, jaldi hi band bhi kar dega taau paheli ko

banti bhai ki jay ..........

बेनामी ने कहा…

ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है

@अबे ताऊ .... तेरी इतनी ही फट रही है तो सा...... पहेली बंद कर दे ...... तुझे क्या लगता है लोग तेरी पहेली के इंतजार मे घंटो कम्प्युटर के सामने बैठे रहेंगे ..... तेरी माँ ........

@बनती भाई,
सही काम कर रहे हो .... सभी पहेलियों का जवाब छपने चाहे वो ताऊ की पहेली हो या किसी और की

बेनामी ने कहा…

लग रहा है आज ताऊ जी का सर्च इंजन गूगल ही फेल हो गया है और उन्हें कोई चित्र नहीं मिल पा रहा............... ( benami 2)

बेनामी ने कहा…

are banti bhai ,, atu aaya ..tua aaya....tauua ... jaldi karo. ( benami 2)

Darshan Lal Baweja ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Darshan Lal Baweja ने कहा…

यहाँ तो काफी कुछ चल रहा है

आशीष मिश्रा ने कहा…

ओह !........
शेखर भाई को इतने लोगों ने घेर लिया है
शाबास बेनामियों.......
खुद की कोई पहचान तो है नहीं और यहाँ आये है तर्क वितर्क करने
............
बेनामियों जब इंसान सही हो तो तो उसे अपने रूप में आकार तर्क वितर्क करना चाहिए, ये नकाब लगाना शरीफों का काम नहीं
............
शेखर जी मै आपके साथ हूँ ,आप पहेलियाँ जारी रखें,
............
और हाँ किसने कहा कि सरोवर की पहेली बंद हो गयी है , वह स्थगित है , समझे

एक टिप्पणी भेजें

1. टिपण्णी देने में आप जैसे चाहे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते है,
आप अपनी भड़ास यहाँ पर निकाल सकते है ...
************************************************************
2. आप अपनी बात कहे, आपके द्वारा इस्तेमाल की गयी भाषा ही
आप का चरित्र उजागर करती है ...
************************************************************
3. आप लोगो से जैसी भाषा की उम्मीद करते है उसी भाषा में
अपनी बात कहे ...
************************************************************
4. Modration लगाने से आपकी कही बात दुसरो की समझ की
मोहताज ही जाती है ...
************************************************************
5. असभ्य भाषा की तिप्प्निया हटा दी जाएँगी यदि किसी को
कोई आपत्ति हो तो ..
************************************************************
6. Modration लगाने का फैसला आप के द्वारा किये गए कमेन्ट
पर निर्भर करता है ...

Back to Top