आज की ताऊ पहेली का सही जवाब
1- मस्जिद भवन, ताज महल, आगरा, उत्तर प्रदेश
जांच के लिए क्लिक करे
2- केदारनाथ मंदिर, उत्तर काशी, उत्तरांचल
जांच के लिए क्लिक करे
आप अपना जवाब कल शाम 06.00 बजे तक यहा दे सकते है
https://www.blogger.com/comment.g?blogID=9012783706385676563&postID=3685054956955508233
1- मस्जिद भवन, ताज महल, आगरा, उत्तर प्रदेश
जांच के लिए क्लिक करे
2- केदारनाथ मंदिर, उत्तर काशी, उत्तरांचल
जांच के लिए क्लिक करे
आप अपना जवाब कल शाम 06.00 बजे तक यहा दे सकते है
https://www.blogger.com/comment.g?blogID=9012783706385676563&postID=3685054956955508233
42 टिप्पणियाँ:
वाह बनती भाई आज फिर ताऊ के गाल पर तमाचा पड़ा है .... समय बदल देने से कोई फरक नहीं पड़ेगा ताऊ ..................
जय हो बनती भाई की
banti bhayi kal bhi ek paagal ne ut-pataang paheli puchhi thi. tumne usko kyon chhod diya.
dekho : http://sikayaat.blogspot.com/2011/01/blog-post_07.html
yahan par log paheli de rahe hain ki chutiya bana rahe hain.
maja aa gaya banti bhai .. thank you
जय हो बंटी भैया . आप महान हो जो ताऊ के इस डबल चित्र जाल में भी नहीं फसे. चलो पब्लिक का समय बचाने के लिये हमारे पास कोई ईनाम तो नहीं मगर सच्चे दिल से शुक्रिया निकला है. आपको हिंदुस्तान के सबसे " महाज्ञानी " का पुरस्कार मिलना चाहिए, सच आप जितना ज्ञानी शायद ही कोई भी ब्लॉग जगत में हो ..... ( बेनामी २)
जय हो भैया बंटी की........... मगर आज मै ताऊ को जबाब नहीं दुगा ......... क्योंकि शायद ये आखिरी ताऊ पहेली हो........... ( बेनामी २ )
सभी बेनामी भाइयो से अनुरोध है की ताऊ पहेली का अधिक से अधिक संख्या मे जवाब दे
ताकि ताऊ को पता लग सके की जवाब बता देने के बाद पहेली मे कोई मजा नहीं रहता
जिसका मन करे वो जवाब दे जाता है
kripya pahelilo ka javab bata kar inka maja kharab na kare
बंटी जी,
आप से पहले भी नीवादन किया था और आज फिर से कर रही हूँ कृपया पहेलियों के जब न बताया करे
आप क्यों पहेलियों का मजा खराब कर रहे हैं ?
पता नहीं आपको क्या आनंद प्राप्त हो रहा है ?
Koi nahin bunty bhai.............. aapke dimag ki tariff bhai karni padegi. kamal hai...
hamne bhi javab de diya hai ....
लगे रहो बंटी
ये भी समाज सेवा है
:v
वाह बेटा :v
बढ़िया काम कर रहे हो ,:@
पर इतनी जल्दी जवाब लाते कहा से हो ....
काही ऐसा तो नहो की तुम ही ताऊ हो:o
:) :D :O :r :( ;) :P :| :$
:~ 8| 8) :k :@ :L :v :d :f
:c :o :b :e :i :h :rainbow :et
:angel :brow xP :party :tone
:fire :ice xo :mj
मजेदार ब्लॉग है , आज पहली बार आना हुआ है इस ब्लॉग पर
बंटी भाई नमस्कार. मै आपके चाहने वालों में हूँ. आपके केलिये तो ब्लॉग रत्ना भी मिले तो कम है आपकी ज्ञानता को देखकर मै आपके लिये महाज्ञानी का पुरस्कार सोंचता हूँ.
मगर भाई मानवी जी की चिंता जायज है. मै पहले भी कहा था कि क्रियेटिव मंच की पहेली अच्छी है. ये पहेली हमारे ज्ञान को परखती है. कृपया आप कल इसका उत्तर न दे, अगर हिंट दे तो ठीक है. और शेखर भाई भी चलो इसी बहाने कुछ अच्छा ही क़र रहे है और हम शहीदों का नाम भी कम से कम जान पा रहे है इसी बहाने . इसलिए आप से हम्बल रिक्वेस्ट है ही आप सिर्फ हिंट दे न की जबाब. हमने विरोध शुरू में सिर्फ इसलिए किया गया था की ये गूगल बेस न हो और आदमी की क्षमता पर इसका उत्तर निर्भर हो..... अतः उम्मीद है की आप मानवी जी और शेखर जी की भावना को समझेगे और सिर्फ हिंट देंगे . ( आपका चाहने वाला ... बेनामी २ )
बंटी भाई हमारा प्रयास होना चाहिए कि गूगल बेस पहेलीया, जो सबका समय बर्बाद क़र रही है , वो बंद हो न कि अच्छी पहेलियाँ भी. आशीष मिश्रा जी का जाना और ताऊ जी के ब्लॉग पर सूनापन हमारे मकसद को सही साबित करता है. मगर कुछ अच्छी पहेलियाँ रहनी भी चाहिए. ..... ( बेनामी २ )
बेनामी 2 भाई क्रिएटिव मंच का जवाब भी तो गूगल पर ही धुनदा जाता है .... सब को एक आँख से देखना चाहिए
आप क्रिएटिव मंच पहेली का जवाब बिना गूगल के नहीं खोज सकते इस लिए जवाब तो सभी पहेलियों का छपना चाहिए
भाई अब तो ताऊ जी को खुला चैलेंज है कि दो नहीं अब चाहे दस चित्र एक साथ सैट क़र लावो , कोई चिंता नहीं , बंटी भैया हमारे साथ है..... ( बेनामी २ )
भाई बेनामी १ जी माफ़ी चाहूगा दोनों हाथ जोड़कर... क्रियेटिव पहेली वही समझ सकता है जो बचपन से हर संगीत में निपुण हो और इन कलाकारों को सुना हो... न कि गूगल पर आवाज खोज क़र. आज के समय में सबसे अच्छी पहेली है तो वह सिर्फ क्रियेटिव मंच की. ( बेनामी २ )
पर बेनामी 2 भाई इस पहेली का जवाब भी लोग गूगल पर ही ढूंड्ते है नहीं तो लोगो ने इन कलाकारो का नाम तो सुना होता है पर कभी कभी और रही बात इनकी आवाज को पहचानने की तो बहुत ही कम लोग ऐसे होते है जो इनकी आवाज को पहचान सकते है
भाई बेनामी जी आपको इस बारे क्या कहना है
भाई बेनामी १ जी , कुछ तो अलग है जो इस पहेली को फिर भी सार्थक बनाता है.... इसे आप और हम पुरे दिन बैठकर गूगल में चित्र कि तरह नहीं खोजते. अगर आवाज समझ पाए तो ठीक है वरना नहीं... अपने कम पर निकल लो. किसी कलाकार की आवाज को पहचान लेना उसकी कला को भी इज्जत है जो सबके बस कि बात नहीं....... ( बेनामी २ )
sabki baaten suni maine lekin mai kahna chahunga ki creative manch sabse alag hai. mai wahan 1 saal se jaa raha hun. us blog ka kisi se lena dena nahi. wo apna kaam bahut sundarta se kar rahe hain.
aap unki har ek post hi dekh lo. bahut mehnat se ready karte hain aur sabki ijjat karte hain. ek apnapan lagta raha hai mujhe wahan se.
mai aapko rok to nahi sakta bas request hi kar sakta hun ki kahin kuchh achha ho raha ho to usko mat roken. yahan se agar ye sab hi chala jaayega to kya rah jaayega ? wahi bakwaas kavitaayen ? wahi desh ki har cheej ka rona ?
pls aap log samjhen plsaisa na karen
बनती भाई आप ही इस बारे कुछ कहे तो ज्यादा अच्छा रहेगा............
मुझे रात नौ बजे पता चला था कि मेरा कमेन्ट यहाँ है. मेरे लिए यह बेहद चौंकने की बात थी क्योंकि मैं तो आज दिन भर इंटरनेट पर आई ही नहीं ... भला ऐसा कैसे हो सकता है ? लेकिन ये सच है ... आप लोग ऊपर देख सकते हैं.
यह तो बहुत अच्छा हुआ कि ऊपर कमेन्ट में कुछ भी आपत्तिजनक बात नहीं है. लेकिन भविष्य में मेरा नाम लेकर कुछ गलत भी लिखा जा सकता है. मैं बहुत चिंतित हूँ. मुझे यही नहीं समझ आ रहा है कि भला कोई मेरे नाम से कमेन्ट कैसे कर सकता है ? क्या ऐसा संभव है ?
आप सभी से आग्रह है कि कभी भी अगर आपको मेरा कोई भी कमेन्ट कहीं आपत्तिजनक नजर आये तो कुछ भी कहने से पहले प्लीज मुझे बता जरूर दें. मेहरबानी होगी.
रही बात क्विज की तो उसके बारे में मैं क्या कहूँ ? आप लोग मुझसे ज्यादा समझदार हैं. जैसा उचित समझें आप करें.
सादर व सस्नेह
मानवी श्रेष्ठा
@ मानवी जी ये क्या ????? पहले भी इस नाम से कमेन्ट आये है यहाँ और बंटी से पहेली के जबाब न छापने की रिक्वेस्ट कर रही है उसमें आप .... कमाल है भाई. मगर मानवी जी हो सकता है कोई आपके ही नाम से दूसरी ई मेल आएडी बनाकर ये सब किया हो. मगर कुछ गलत तरह से नहीं कहा है किसी ने..... बेनामी 2
हाँ जी आप बिलकुल सही कह रहे हैं. कोई मेरे नाम से कमेन्ट कर रहा है. लेकिन कैसे ? यह बात मेरी समझ से बिलकुल ही बाहर है ? क्या ऐसा संभव हो सकता है ? आखिर कैसे ?
बस गनीमत इतनी है कि कोई असभ्य कमेन्ट नहीं किया गया. इस बात का अहसान मानती हूँ. जिसने भी यह कमेन्ट किया है उन सज्जन से मैं निवेदन करती हूँ कि मुझे इस सबसे दूर ही रखें. मेरा इस ब्लॉग जैसी बड़ों और इन्टीलेक्चुअल दुनिया से कोई मतलब नहीं है. मैं तो पहले बस चुपचाप यहाँ मनपसंद चीजें पढ़ती थी. धीरे धीरे बहुत से लोगों को जानने लगी.
मैं आप लोगों से आज एक बात बताना चाहती हूँ, ये बात आप लोग नहीं जानते. क्रिएटिव मंच पर बहुत दिनों तक क्विज बंद थी. कोई भी दुबारा शुरू करने के पक्ष में नहीं था. मैंने ही आग्रह और जिद करके गोविन्द जी और अल्पना जी से कहा कि इसको पुनः शुरू किया जाए. ये सिर्फ एक क्विज प्रोग्राम मात्र नहीं है. इसके साथ बहुत सी दूसरी बातें भी जुडी हुयी हैं. यह सब आयोजन करके हमारा भी कोई बैंक बैलेंस नहीं बढ़ रहा है. ऊपर से मेहनत इतनी ज्यादा है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. महसूस सिर्फ वही कर सकता है जिसने इस तरह का आयोजन किया हो.
मैं बंटी जी को भी बुरा भला नहीं कह रही बस एक आग्रह है कि सिर्फ एक ऐसा आयोजन करके देखें. उन्हें एहसास हो जाएगा.
सादर व सस्नेह
मानवी
अब ये क्या नया लफड़ा है ??? क्या कोई किसी और के नाम से भी कमेन्ट कर सकता है ?
बंटी भाई मानवी जी ठीक कह रही , क्यो न आप भी एक पहेली आयोजित करके देखे ?
देखते है आप कौन सी पहेली बनाते है जिसका जवाब गूगल से नहीं खोजना पड़े,
मैं बंटी जी को भी बुरा भला नहीं कह रही बस एक आग्रह है कि सिर्फ एक ऐसा आयोजन करके देखें. उन्हें एहसास हो जाएगा.
सादर व सस्नेह
मानवी
banti bhai ko aap bura nahi keh sakti
... banti bhai ne har paheli ka javab aise diya hai jaise unhe pata rehta ho ki javab kya hai ,
ya vo taau paheli aur anya sabhi paheliyo ke maliko se koi samband rakhte hai ya fir vo GENIOUS hai
http://beacononline.wordpress.com/2010/04/12/
http://beacononline.wordpress.com/2010/04/12/remembrance-kargil-war-hero-lt-manoj-pandey-111-gorkha-rifles/
creative manch ka jawab na chhapein......
kripya paheliyon ke jawab nishchit samay seema ke baad hi chhapein.....
:e
abhi chaapo
:mj
bunty bhai shekar ji aur creative manch paheli ke jabab aaj nahi publish hone chahiye...... dhanyabad. (benami 2)
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाईयां।
---------
पति को वश में करने का उपाय।
ohh
एक टिप्पणी भेजें
1. टिपण्णी देने में आप जैसे चाहे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते है,
आप अपनी भड़ास यहाँ पर निकाल सकते है ...
************************************************************
2. आप अपनी बात कहे, आपके द्वारा इस्तेमाल की गयी भाषा ही
आप का चरित्र उजागर करती है ...
************************************************************
3. आप लोगो से जैसी भाषा की उम्मीद करते है उसी भाषा में
अपनी बात कहे ...
************************************************************
4. Modration लगाने से आपकी कही बात दुसरो की समझ की
मोहताज ही जाती है ...
************************************************************
5. असभ्य भाषा की तिप्प्निया हटा दी जाएँगी यदि किसी को
कोई आपत्ति हो तो ..
************************************************************
6. Modration लगाने का फैसला आप के द्वारा किये गए कमेन्ट
पर निर्भर करता है ...