“उत्तर:आओ ज्ञान बढ़ाएँ: पहेली-61” (अमर भारती)
तो दोस्तों आज कि पहेली का सही जवाब है :-
चौमु का मंदिर, चम्पावत, उत्तराखंड
जवाब कि जाँच के लिए यहाँ क्लिक करे
आप अपने जवाब यहाँ पर दे सकते है
https://www.blogger.com/comment.g?blogID=1720187731923710523&postID=8421021770988569808
चौमु का मंदिर, चम्पावत, उत्तराखंड
जवाब कि जाँच के लिए यहाँ क्लिक करे
आप अपने जवाब यहाँ पर दे सकते है
https://www.blogger.com/comment.g?blogID=1720187731923710523&postID=8421021770988569808
थीबा पेलेस, रत्नागिरी, महाराष्ट्र
बोनस अंको का सही जवाब - किशोर कुमार
जवाब कि जाँच के लिए यहाँ क्लिक करे
आप प्रश्नों के उत्तर कल शाम के ७:०० बजे तक दे सकते हैं
परिणाम का प्रकाशन सोमवार को रात के ८:०० बजे किया जाएगा
आप अपने जवाब यहाँ पर दे सकते है
http://mishrasarovar.blogspot.com/2010/12/blog-post_12.html#comments
*********************************************************
76 टिप्पणियाँ:
आदरणीय बंटी जी
आपसे रिक्वेस्ट है / निवेदन है / प्रार्थना है कि प्लीज
आप किसी भी पहेली / क्विज का जवाब न बताएं !
यह आयोजन सिर्फ मनोरंजन और थोड़ा-बहुत जानकारी देने
के उद्देश्य से ही हैं ! इसमें कोई एवार्ड या कैश नहीं मिलता किसी को ! प्लीज ऐसा न करें प्लीज
dhanyavad
banti bhai ye paheliyo ka maja kharab kyo kar rahe ho
आपसे रिक्वेस्ट है कि प्लीज
आप किसी भी पहेली का जवाब न बताएं !
पहेली के सही जवाब के लिए यहाँ आये ..
अमर भारती पहेली और भारत प्रशन मंच का सही जवाब
लगे रहो बेटा
फ़िक्र नाट
ये भी समाज सेवा है
बंटी जी हर बार की तरह इस बार भी निवेदन करता हूँ कि प्लीज इतनी जल्दी किसी भी पहेली का उत्तर ना बताएँ.......
प्लीज
प्लीज
@ बेनामी जी
समाज सेवा का अर्थ जानते है आप ?
banti ji
koi bhi pasand nahi karta ki aap yaha par javab de to aap javab dena band kyo nahi kar dete
achha blog hai
lage raho ..
@आशीष मिश्रा
आप को पता है?
पहले पहेली के लायक बनो
banti baiya ki jai.... nahin to ye sasure sab saturday aur sunday ki chhutti ka kabada kar dete ....
@ aashish bhiaya.......... mirchi lagi kya. din bhar jab ek pics ke pichhe khood gogale mahraj ke chakkar maroge to khud hi pata lag jayega.paheli ka swaroop kucch doosara khojo na.... tau uncle aap bhi chet jao aur public ki holiday barbad na karo. bunty bhaiya lage raho................
@ tau ji aur @ aashish ji ..............can u tell me , in india how many cities & places till date you people visited ? don' t cheat public through google.
bhai ji kuchh galat kah diya ho to maf kariyega..........
@ बेनामी जी आप अपने वास्तविक रुप मेँ आइये मै आप के सारे प्रश्नोँ का उत्तर दूँगा
@ बेनामी जी आप अपने वास्तविक रुप मेँ आइये मै आप के सारे प्रश्नोँ का उत्तर दूँगा
are vaah yaha to jang chidi hui hai .. bhaiyo ham sab ek hai je jan se hindi ki seva me lage raho .. ye ladai jhagda chodo ..
lage raho banti bhai hun tumhare saath hai ,, aage se jis paheli ka hal hame pata hoga to jarur aapko bata ke jayenge ..
ek paheli to band karva di baki bhi band honi chahiye ..
Dear @ ashish ji,
@ benami 1 ji.
Here my main moto is to make a healdy debate over structure of Paheli , not spoil the envrmnt of bloging by abusing someone. I choose this blog because moderation is on at tau ji and ashish ji blog. I m realy sorry to see fighting envrnmt here ( Benami 2 )
@ प्रिय आशीष जी सुप्रभात , आशा है आप अन्यथा नहीँ लेँगे और मेरा नाम यहाँ ज्यादा मायने नहीँ रखता , अगर कुछ मायने होना चाहिये तो एक सार्थक बहस. आप मुझे Benami 2 समझे । ( Benami 2)
@ आशीष जी
@ताऊ जी
@शास्त्री जी
@ शेखर जी
नमस्कार, क्या ऐसा हो सकता है कि एक फोटो को सर्च करते हुये हमारा शनिवार व रविवार न बीते ? वैसे भी इन पहेलियोँ को हल करने क्षमता इंसानी दिमाग पर कम और गूगल महराज की दया व नेट की फुर्ती पर ज्यादा हैँ। ऐसे मेँ क्रियेटिव मंच की पहेली ज्यादा सार्थक लगती है। निश्चय ही वे बधाई के पात्र है। ( Benami 2)
मैँ ब्लाग जगत के सभी लोँगोँ से आग्रह करता हूँ कि वे इस बहस का हिस्सा बने व अपने विचार रखेँ। ( Benami 2)
ब्लॉग जगत के मित्रो ,
बड़ी ख़ुशी हुई ये देख कर के कम से कम कुछ लोग तो मेरे साथ है, मेरा मकशाद इन पहेलियो को बंद करना या इनको चलने वालो से किसी प्रकार की दुश्मनी निकलना नहीं ह,
बल्कि मेरा उद्देश्य है केवल सही पहेली पूछना ... आप गूगल से एक चित्र उठा कर किसी का पूरा शनिवार या रविवार बर्बाद नहीं कर सकते.
@ बेनामी २ जी
शुभप्रभात
यदि आप इस विषय को बहस का हिस्सा बना चाहते है तो वास्तविक चेहरे के साथ ही आप को आना होगा, जब आप अपने विचारों से सहमत है तो नकाब उतारकर आइये, आप की हर शंका का समाधान होगा .
मेरी पहेली तो बंद नहीं होगी...क्यूंकि ये एक सार्थक प्रयास है सभी को कुछ महान व्यक्तियों से मिलवाने का...
benami 2 ....अगर इतना ही बहस करने का शौक है तो कृपया अपने नाम के साथ सामने आयें...
@ बंटी जी
अरे भाई हम यहाँ किसी को पकड़ पकड़ कर नहीं ला रहे है कि चलो पहेली में भाग लो , यहाँ वही भाग लेते है जो पहेली बुझाना चाहते हैं
मै शेखर जी के साथ हूँ
बनती चोर..
हम किसी को जबरदस्ती अपने ब्लॉग पर नहीं लाते और न ही उन्हें पहेली बूझने को कहते हैं...जिन्हें अच्छा लगता है वो आयें और जो अपना दिन बर्बाद नहीं करना चाहते वो न आयें....
मेरी पहेली तो बंद नहीं होगी...क्यूंकि ये एक सार्थक प्रयास है सभी को कुछ महान व्यक्तियों से मिलवाने का...
जाट पहेली, बूझो तो जाने, धर्म संस्कृति ज्ञान पहेली, (शेकर सुमन जी की पहेली जो शायद इस बार नहीं आई है पता नहीं क्यों) ये सभी पहेलिय ज्यादा अच्छी है जो केवल जानकारी मांगती है न की कोई चित्र उठा कर दे दिया और पुच लिया .. बताओ ये कहा पर है
shekhar bhai aap ki paheli to hame bhi pasand hai par mitr aap keval bharat se sambandhit prashan hi puche to jyada achha rahega
nishchit roop se kewal bharat ke mahan wyaktiyon ke baare mein hi poocha jata hai...aur wo bhi wahi jinhone is desh ke liye kuch special kaam kiay ho....
शेखर भाई ,
इसीलिए आप की पहेली का जवाब हमारे ब्लॉग पर नहीं आता .. पर आप की पहेली इस बार नहीं आई क्यों ?
निरंजन जी की पहेली भी हमें बहुत पसंद है , वो जानकारी देते है हमारे इतिहास के बारे में .. और सबसे बढ़िया की वो उसी दिन जवाब भी दे देते है
banti bhai ki bato se puri tarah sahmat
बंटी भाई जानकर अच्छा लगा कि आपको मेरी पहेलियाँ पसंद है....मेरा पुराना ब्लॉग खो गया है ..
इस रविवार से पहेली फिर से आएगी नए ब्लॉग पर...
शेखर भाई ,
भाई अपने नए ब्लॉग का पता तो बता दे
banti bhai aapse dar to lagta hai lekin phir bhi bata deta hoon....
ha ha ha...
http://nayabasera.blogspot.com/
@banti ji
aap paheliyo ke baare me itni jankari rakhte hai to aap hi ek paheli shuru kijie
ek baat aur taau ji ki paheli se ek nayi jagah ko janane ka mauka milta hai
han meri paheli se ho sakta hai ki koi jankari na milti ho
आशीष भाई,
मेरा पहेली शुरू करने का कोई इरादा नहीं है , नहीं तो इस ब्लॉग पर सिर्फ पहेलियो के जवाब मिलते है मेरी पहेली का भी देना पड़ेगा नहो तो लोग कहेंगे की मैंने भेदभाव किया है ... इससे तो अच्छा है पहेली शुरू ही न की जाये
और ऐसा भी नहीं कि आपकी पहेली पसंद नहीं है ,
@banti ji aapki bhasha itni sabhy hai. aap nishchit taur par samjhdar insan hai .
Aap uttar bataiye par pls paheli publish hone ke 5 hour ke baad .
Isase sahi vijetaon ka chayan hoga.
taau ji aur shastri ji sabke liye sabke liyd sammaniy hai .
Isliye unke baare me kahi anrgal tippaniyo ko publish hi na kare
bahas ki bhasa bhi sabhy hona chahiye
आशीष भाई से सहमत हूँ...
कृपया गालियाँ प्रकाशित न किया करें...अच्छा नहीं लगता है...इस सन्दर्भ में मैं आपसे बहुत पहले भी विनती कर चुका हूँ....
@ आशीष जी
@ शेखर जी
ताऊ जी , शास्त्री जी व आप लोग सभी आदर और सम्मान के पात्र है। असभ्य भाषा का प्रयोग मेरे द्वारा नहीँ हुआ। अगर ऐसा जा रहा है तो मैँ क्षमाप्रार्थी हूँ व दुखी भी।
शेखर भाई की पहेली सचमुच काबिलेतारीफ है। बस गूगल से कोई चित्र कापी करके ऐसा करना उचित नहीँ।
रही बात पहेली न खेलने की या जिसे पसन्द हो वही खेले तो आप लोग अन्यथा न लेकर ऐसा कहेँ। मैँ पहेली के बिल्कुल नहीँ ( Benami 2)
मैँ पहेली के खिलाफ बिल्कुल नहीँ। बस कुछ सुधार हो। (Benami 2)
@बेनामी 2 जी
हर पहेलियोँ मेँ सुझाव आमंत्रित रहते है
लेकिन वहाँ तो कोइ सुझाव देता ही नहीँ
यदि आपके पास सुझाव है
तो उसे संबंधित ब्लाग पर कहेँ
पर अपनेँ वास्तविक रुप मेँ
आशीष भाई,
Benami 2 जी ने जो भी कहा हम भी उससे सहमत है,
और रही बात वास्तविक रूप में आने की तो किसी ज्ञानी ने कहा है
कि सही बात दुश्मन कि भी माननी चाहिए,
ब्लॉग जगत में तो सभी एक दुसरे के मित्र है
सही बात कहने के लिए किसी का वास्तविक रूप में आना जरुरी नहीं है, ब्लॉग जगत में बहुत से ऐसे लोग है जो अपने नाम से न लिख कर किसी और नाम से लिख रहे है , इसका सबसे बड़ा उदहारण ताऊ.इन है जो चित्ताजफत में नम्बर १ पर ही रहता है हमेशा
ओशो - सिर्फ एक
******************************************************
ये ब्लॉग इसका उदहारण है ..इस ब्लॉग को कौन लिखता है पता नहीं , और शायद जो भी लिखता है उसको इस बात का कोई लालच भी नहीं है कि लोग उसे जाने .. पर जो भी हो बात तो अछि ही लिख रहा है
@ बंटी जी
बुरा मत मानियेगा पर जिन लोगों का आपने उदाहरण दिया है उनकी वजह से कभी भी किसी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से तकलीफ नहीं पहुँची है, इसलिए ये सम्मानीय हैं
...........
पर आपकी वजह से कईयों को दुःख पहुंचता है
आप पहेलियों में सुधार करवाना चाहते हैं तो उसका ये तरिका सही नहीं है , आप उसे सुझाव के रूप में कहें
@ ashish bhai you are such a nice and honourable person. My moto is not here to pinch some body. I think bunty is right here. we should not run behind the name instead of a healthy debate. ( Benami 2)
@benami 2 ji
mai bhi banti ji ko bura nahi keh raha hun
in paheliyo ke uttar turant bata dena koi mamuli bat nahi par
isase vastvik vijetaon ka chayan nahi ho pata
kai logo ko paka pakaya khana mil jata hai
banti ji uttar de par urme antral rakhe lagbhag 5 ghante ka
hamari charcha yaha bhi hai ....
@ ashish ji,
aapki bato se puri tarah to sahmat nahi hun par uttar chapne me antral jarur hona chahiye .
@Benami 2 ji,
hame bhi lagta hai ki banti ji right hai par unka jaat paheli ko band kara dena hame pasand nahi aaya , neeraj jaat ji jo bhi saval puchte hai vo us jagah khud ja chuke hote hai
@ Banti Chor ji,
aapka blog achha hai par apne pathko ki bhavnao ka samman kare
achha laga hamare bare me aapki soch ko jankar .. na to hame naam chahiye aur na hi koi samman .. par logo tak achhi bate pahuchana hi ham sab ka dharm hona chahiye ...
अगर आप बेनामियों में से किसी के पास भी कोई सुझाव है तो वह सादर आमंत्रित है, और उसके लिए आपको अपना नाम भी नहीं बताना होगा....
अगर किसी चीज़ को आप सही नहीं कर सकते तो उसको गलत कहने का आपको कोई अधिकार नहीं है....
मन्ने तो यूँ लागे के यु बंटी चोर खुदे ही ताऊ या के जाट होगा.बदनाम हुए ते के नाम न होग्गा?इब समझे रे
@ benami ji last wale ..
aapki bato se to lagta hai ki aisa bhi ho sakta hai .. kya pata sab marketing hai apne product ki .. achhi ho ya bura naam to hota hi hai
शेखर भाई, शुक्रिया
मैं ये चाहता हूँ की क्या कोई ऐसी पहेली शुरू हो सकती है जिसमे आदमी का कैलिबर निकल कर आये. जैसे किसी शब्द या सीचुयेसन पर कविता या कुछ शब्द लिखना हो.... या फिर किसी वाक्य को सुंदर सी कहानी में तब्दील करना हो.. ना की पूरे दिन गूगल के आगे हाथ जोड़कर भीक्षा. ( Benami 2)
@ सारे बेनामी भाई जी लोंगों ,
हमें सही भाषा और शब्द का इस्तेमाल करके एक स्वस्थ बहस का रूप इसे देना चाहिए. आशा है आप लोग अन्यथा न लेंगे. सारे लोग आदर और सम्मान के पात्र है.जी इसके लिए आप लोंगों का आभार.
@ताऊ जी
किसी ने जो भी अपशब्द कहें है मै माफ़ी मांगता हूँ क्योंकि इस बहस की शुरुवात मेरे द्वारा की गई थी.....जिसकी जिम्मेदारी मै लेता हूँ.
@ बंटी जी
प्लीज आप maderation आन कर सकते है ताकि कोई अब और अपशब्द किसी के द्वारा न प्रकाशित हो, और एक स्वस्थ बहस हो .
आप सभी लोगो का दिल से शुक्रिया जो आप लोगो ने इस बहस में हिस्सा लिया .... असभ्य भाषा की तिप्प्निया हटा दी गयी है ..
@Benami जी, ब्लॉग पर Modration लगाने के आप के सुझाव से मैं सहमत नहीं हूँ ... इसका कारण यह है की हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है .. (कम से कम मेरे ब्लॉग पर तो है ही ..) Modration लगाने से आपकी कही बात दुसरो की समझ की मोहताज ही जाती है ...
आप अपनी बात कहे, आपके द्वारा इस्तेमाल की गयी भाषा ही आप का चरित्र उजागर करती है ... आप लोगो से जैसी भाषा की उम्मीद करते है उसी भाषा में अपनी बात कहे ... असभ्य भाषा की तिप्प्निया हटा दी जाएँगी यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो ..
@ बंटी जी
इसके लिए सादर आभार....
@ शेखर जी, आशीष जी,
मेरे ख्याल से अब कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए . अब बंटी जी भी हमारे साथ है......
( Benami 2)
बेनामी २..
दरसल आपके कहे अनुसार पहेली आयोजित करने के लिए कई सक्षम निर्णायकों की जरूरत होगी जो विजेता का चुनाव कर सकें...और फिलहाल मेरे लिए ऐसा संभव नहीं है क्यूंकि मेरे पास समय का थोडा अभाव है...वैसे मुझे लगता है की मेरी पहेलियाँ ऐसी होती हैं अगर आप दिमाग पर थोडा जोर डालें तो तुरंत समझ जायेंगे...ज्यादा समय भी नहीं देता हूँ मैं ...अगले दिन पुरे विस्तार से उस व्यक्ति की चर्चा होती है...और मैं बनती भाई का शुक्रगुजार हूँ की वो बात समझ रहे हैं...लेकिन अगर कोई ज्ञान देना चाह रहा है तो भला क्यूँ उसके राह में रोड़ा अटकाया जाय...
@ बंटी जी
शुक्रगुजार हूँ आपका कि आपने मेरी एक प्रार्थना स्वीकार की
आपके पास पहेली में सुधार करने हेतु कोई सुझाव हो तो अवश्य दें ,
प्रश्न मंच का पहला राउंड २५ भागों के बाद खत्म हो जाएगा
@ बेनामी २ जी आप भी आमंत्रित हैं
Dhanyavad banti bhai ..
aap ke javab se ham bhi sarovar paheli me vijetao ki list me aa gaye ..
वाह वाह बंटी चोर भाई आपने जो काम किया है उसका कोई जवाब नहीं।
लोगों का सिरदर्द बन चुकी हैं ये पहेलियाँ एकदम बक्वास। बोर हो गए हैं लोग इस पहेली बाजी से। आप पर पोस्ट लिखने के बाद मुझे बहुत लोगों के मेल मिले के मैं और आप मिलकर अच्छी मुहीम चला डाले। हमारे ब्लॉग पर आप भी तो कुछ कमेंट करो जी, तो हमारा भी हौसला बढ़ेगा।
ओय किलर झपाटे,
तू किस टाइप का है रे। कल की पोस्ट से तेरा पेट नहीं भरा जो यहाँ बंटी चोर से हाथ मिला रहा है। इस चोर को देखो खुद चोर है और कह रहा है के असभ्य भाषा की टिप्पणियाँ हटा दी गई हैं। ये तो अपने आप में ही कन्फ़्यूज़्ड है जो दूसरी तरफ़ यह भी कहता है कि मॉडरेशन से यह सहमत नहीं है। तू मुझे जादा दिलेर समझ में आता है जो गाली गलौज तक को जैसे का तैसा छाप देता है। किलर झपाटे इस बात पर मैं तेरी तारीफ़ करूँगा। चोर तो वैसे भी डरपोक होते और पहलवान दिलेर। है कि नहीं।
किलर झपाटा जी,
आभार मेरे ब्लॉग पर आकर मेरे द्वारा किये गए कार्य की प्रसंसा करने के लिए ..
ऐसा नहीं है की ब्लॉग जगत में अच्छी पहेलियाँ नहीं है लेकिन यहाँ पर ऐसे लोगो
की संख्या ज्यादा है जो गूगल से एक चित्र उठा कर पहेलियाँ बिझने वाले बन बैठते है,
जिसे देखो वही पहेलियाँ बुझ रहा है, इसीलिए ये ब्लॉग बनाया है उन लोगो ले लिए
जो जवाब नहीं खोज पाते ... सब चाहते है की दुसरो के ब्लॉग पर उनका भी फोटो
छपे ..
आप सभी लोगो से सुझाव आमंत्रित है इस ब्लॉग का नाम बदलने के लिए .. कृपया कोई अच्छा सा नाम सुझाये.....
प्यारे बंटी चोर भाई,
बहुत बहुत धन्यवाद। आपके काम से एकदम सहमत हूँ। सही कहा आपने कि --
"ऐसा नहीं है की ब्लॉग जगत में अच्छी पहेलियाँ नहीं है लेकिन यहाँ पर ऐसे लोगो
की संख्या ज्यादा है जो गूगल से एक चित्र उठा कर पहेलियाँ बिझने वाले बन बैठते है,
जिसे देखो वही पहेलियाँ बुझ रहा है, इसीलिए ये ब्लॉग बनाया है उन लोगो ले लिए
जो जवाब नहीं खोज पाते ... सब चाहते है की दुसरो के ब्लॉग पर उनका भी फोटो
छपे .."
एक आध दिन का टाइम दीजिए मैं एक उपयुक्त नाम आपके ब्लॉग के लिए सुझाता हूँ। हो सकता है आपको पसंद आए।
आपका दोस्त
धन्यवाद किलर झपाटा जी
एक टिप्पणी भेजें
1. टिपण्णी देने में आप जैसे चाहे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते है,
आप अपनी भड़ास यहाँ पर निकाल सकते है ...
************************************************************
2. आप अपनी बात कहे, आपके द्वारा इस्तेमाल की गयी भाषा ही
आप का चरित्र उजागर करती है ...
************************************************************
3. आप लोगो से जैसी भाषा की उम्मीद करते है उसी भाषा में
अपनी बात कहे ...
************************************************************
4. Modration लगाने से आपकी कही बात दुसरो की समझ की
मोहताज ही जाती है ...
************************************************************
5. असभ्य भाषा की तिप्प्निया हटा दी जाएँगी यदि किसी को
कोई आपत्ति हो तो ..
************************************************************
6. Modration लगाने का फैसला आप के द्वारा किये गए कमेन्ट
पर निर्भर करता है ...