अब जानिए
"जाट पहेली- 23 (बनिया सांडा धोरा)"
का सही जवाब :
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इन दोनों स्टेशन के बीच पड़ता है ---- जोधपुर जंक्शन और बारमर
जोधपुर जंक्शन और बारमर रेलवे लाइन पर
आप अपना जवाब यहाँ दे सकते है :-
https://www.blogger.com/comment.g?blogID=1291960956767275756&postID=3994081158584262935
इसके जवाब देने की अन्तिम तिथि 7 नवम्बर 2010 के सुबह के दस बजे तक है। उपरोक्त तिथि के बाद प्राप्त होने वाले जवाबों पर गौर नहीं किया जायेगा और उन्हें कोई अंक नहीं दिया जायेगा।
3 टिप्पणियाँ:
आपको भी सपरिवार दिपोत्सव की शुभकामनाएँ
बहुत सुन्दर!
--
प्रेम से करना "गजानन-लक्ष्मी" आराधना।
आज होनी चाहिए "माँ शारदे" की साधना।।
अपने मन में इक दिया नन्हा जलाना ज्ञान का।
उर से सारा तम हटाना, आज सब अज्ञान का।।
आप खुशियों से धरा को जगमगाएँ!
दीप-उत्सव पर बहुत शुभ-कामनाएँ!!
बंटी, इस बार की पहेली तो बहुत सरल थी। मेरे यहां एक उलाहना भी आया है कि आपकी पहेली का जवाब बंटी चोर के यहां छप गया है, मजा खत्म। लेकिन अगर कोई गूगल पर सर्च करे तो इसे ढूंढना बहुत सरल था।
बढिया काम कर रहे हो भाई।
इस बार ले। ना तेरा पसीना निकल जाये तो नाम भी जाट नहीं।
एक टिप्पणी भेजें
1. टिपण्णी देने में आप जैसे चाहे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते है,
आप अपनी भड़ास यहाँ पर निकाल सकते है ...
************************************************************
2. आप अपनी बात कहे, आपके द्वारा इस्तेमाल की गयी भाषा ही
आप का चरित्र उजागर करती है ...
************************************************************
3. आप लोगो से जैसी भाषा की उम्मीद करते है उसी भाषा में
अपनी बात कहे ...
************************************************************
4. Modration लगाने से आपकी कही बात दुसरो की समझ की
मोहताज ही जाती है ...
************************************************************
5. असभ्य भाषा की तिप्प्निया हटा दी जाएँगी यदि किसी को
कोई आपत्ति हो तो ..
************************************************************
6. Modration लगाने का फैसला आप के द्वारा किये गए कमेन्ट
पर निर्भर करता है ...