15

चोरी का बढ़िया लेख है जरुर पढ़े .....

यह पोस्ट मिटा दी गयी है

15 टिप्पणियाँ:

Unknown ने कहा…

कहाँ से चुराया, ये तो लिख देते नीचे एक लाइन में… :) :)

कविता रावत ने कहा…

बताकर चुराते हो यह बहुत अच्छी बात है....लेकिन कहाँ से भी लिख देते तो और भी अच्छी बात हो जाती .. लगे रहिये शायद इसे भी एक तरह का पुरुषार्थ कहा जाएगा!!

बेनामी ने कहा…

गज़ब यार ये आईडिया कहाँ से आया
मै क्यों नही ये आईडिया ला पाया
मेरा ब्लॉग से भी चुरा लो अगर कोई लेख मस्त लगे तो
मै तो fan हो गया आप का

Mahak ने कहा…

बताकर चुराते हो यह बहुत अच्छी बात है....लेकिन कहाँ से भी लिख देते तो और भी अच्छी बात हो जाती .. लगे रहिये

अब हम भी टिप्पणियाँ चुरा-चुराकर ही दिया करेंगे :) :)

Sulabh Jaiswal "सुलभ" ने कहा…

बताकर चुराते हो यह बहुत अच्छी बात है....लेकिन कहाँ से भी लिख देते तो और भी अच्छी बात हो जाती .. लगे रहिये

अब हम भी टिप्पणियाँ चुरा-चुराकर ही दिया करेंगे :) :)

समय चक्र ने कहा…

अभी समयचक्र की एक पोस्ट भी इन महोदय द्वारा बताकर पोस्ट कर दी गई है .... शायद इनका नाम राज है .... मैंने पोस्ट ११ बजाकर चार मिनिट पर पोस्ट की थी और इन महोदय द्वारा ११ बजाकर आठ मिनिट पर पोस्ट कर दी गई .... मैंने सबसे पहले इस पोस्ट को गूगल बज में पोस्ट की थी शायद यह मैंने गलती कर दी इस वजह से इन महोदय को मौका मिल गया ... आगे जांच जरी है ...आपसे साथ भी यही प्रक्रिया ... आश्चर्य ...

समय चक्र ने कहा…

भाई शायद ऊपर वाली मेरी टीप शतप्रतिशत सही है ......

सुज्ञ ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Janakisharan ने कहा…

churaye huye blog par chori ke article par chori ki tippani hi achchi rahege

bhupi ने कहा…

यह लेख blog.sureshchiplunkar.com से चुराया गया है

अजय कुमार ने कहा…

आपकी साफगोई अच्छी लगी । लेकिन प्लीज मूल ब्लागर का नाम और लिंक भी दें तो और अच्छा लगेगा ।

हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें

एक निवेदन:
कृप्या वर्ड वेरीफीकेशन हटा लें
वर्ड वेरीफिकेशन हटाने के लिए:
डैशबोर्ड>सेटिंग्स>कमेन्टस>
Show word verification for
comments?>
इसमें ’नो’ का विकल्प चुन लें.
बस हो गया..
कितना सरल है न हटाना और उतना ही मुश्किल
इसे भरना!! यकीन मानिये!!.

ABHISHEK MISHRA ने कहा…

अरे बंटी चोर
इतनी सफाई कहा से सीखी
यार माल तो बहुत छाट कर चोरी किया है .
भाई मान गए जिस प्रकार हीरे की पहचान जौहरी को होती है उसी प्रकार अच्छे लेख की पहचान बंटी चोर को है

जीत भार्गव ने कहा…

कहाँ से चुराया, ये तो लिख देते नीचे एक लाइन में… :) :)

chor pe mor ने कहा…

abe mishra bhaiya ke post curate saram n aai

chor pe mor ने कहा…

वर्ड वेरीफीकेशन हटा लें moorkh

एक टिप्पणी भेजें

1. टिपण्णी देने में आप जैसे चाहे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते है,
आप अपनी भड़ास यहाँ पर निकाल सकते है ...
************************************************************
2. आप अपनी बात कहे, आपके द्वारा इस्तेमाल की गयी भाषा ही
आप का चरित्र उजागर करती है ...
************************************************************
3. आप लोगो से जैसी भाषा की उम्मीद करते है उसी भाषा में
अपनी बात कहे ...
************************************************************
4. Modration लगाने से आपकी कही बात दुसरो की समझ की
मोहताज ही जाती है ...
************************************************************
5. असभ्य भाषा की तिप्प्निया हटा दी जाएँगी यदि किसी को
कोई आपत्ति हो तो ..
************************************************************
6. Modration लगाने का फैसला आप के द्वारा किये गए कमेन्ट
पर निर्भर करता है ...

Back to Top