ब्लॉग जगत के सभी पसंद करने वालों और न पसंद करने वालों को बंटी की
राम राम
भाइयो,
आजकल बहुत से मित्रो के ई-मेल प्राप्त हो रहें है कि आपने अपने ब्लॉग
पर लिखना क्यो बंद कर दिया ?
तो मित्रो पहली बात तो ये कि हमने अपना ब्लॉग बंद नहीं किया है, बस थोड़ा सा व्यस्त थे
और दूसरी बात ये कि अपने ब्लॉग पर अब लिखे भी क्या ?
सब लोगो ने तो अपनी पहेलियाँ बंद कर दी है ! अब हमारे लायक कोई काम ही नहीं रह गया है,
सोचा कि चलो थोड़ा लोगो को हंसा लिया जाए तो आवेदन कर दिया एक नए
प्रारम्भ हुए मंच पर नाम है हास्य व्यंग मंच
लेकिन इस मंच कि सदस्यता ही नहीं दी गयी हमे, लगता है इसके मालिक हमसे
खास नफरत है या फिर इसके मालिक सच मे ही वहीं है जो वो तस्वीर मे दिखते है
यानि गधे
पर चलिये कोई बात नहीं जल्द ही आपसे मिलना होगा ,
हाँ कोई नयी पहेली शुरू हो तो हमे जरूर बताएं
आप सभी का प्यारा
(और कुछ लोगो के लिए आफत)
बंटी "द मास्टर स्ट्रोक"
अप&
30
2011
3
सदस्यता लें
संदेश (Atom)